logo

पतेया बूथ पर, फर्जी भोट देने के आरोप में एक गिरफ्तार

पतेया बूथ पर, फर्जी भोट देने के आरोप में एक गिरफ्तार,
आर जेडी और भाजपा में कांटे की टक्कर ,माहौल शांतिपूर्ण
नन्द कुमार सिंह/ब्यूरो /राष्ट्रीयप्रसार

औरंगाबाद/बिहार --औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत पतेया बूथ संख्या 37/224 पर फर्जी भोट देने के आरोप में पुलिस बल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है ।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम प्रदीप सिंह पिता-स्वर्गीय घनश्याम सिंह है जिसे पुलिस बल ने अपने कस्टडी में ले लिया है ।
मीडिया के पूछने पर बूथ पर तैनात प्रेजाइडिंग ऑफिसर ने बताया कि यह व्यक्ति अपना मत देकर चला गया था और पुनः यह दूसरे का भोटरर्लिस्ट लेकर भोट दे रहा था । पोलिंग एजेंट के विरोध करने पर हांथ का पहचान देखा गया तो भोट देने का निशान मौजूद था जिसके बाद कस्टडी में ले लिया गया है । समाचार लिखे जाने तक प्रदीप सिंह पतेया बूथ पर ही पुलिस कस्टडी में पाए गए है ।
अब तक चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण
औरंगाबाद में हो रहे पहले चरण के मतदान एक बजे तक पूरी प्रशासनिक व्यवस्था के देखरेख में शांति पूर्ण तरीके से चल रहा है । पूरे जिले से अब तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है और निर्बाध पूरे जिले में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है ।
हालांकि सूत्रों की माने तो औरंगाबाद में आर जेडी और भाजपा में कांटे की टक्कर है और यह इसलिए संभव हो पाया कि भाजपा का मास्क भोट राजपूत जो लोकल कार्यकर्ता के कार्यो से झुब्ध थे यो आर जेडी को समर्थन कर चुके हैं वही बनिया समाज का भी 30 /भोट आर जेडी में चला गया है । रिकयासन का भोंट आंकड़ा भी 50/50 दोनो में बंट चुका है । कुल आंकड़े यह बता रहे हैं कि औरंगाबाद में दोनो उमीदवार तट उपट है । हार जीत का फासला बहुत कम का रह गया है ।

374
12883 views